The Making Of Do Pal
3
views
Lyrics
भगवान ने कुछ फ़नकार को ज़्यादा ही जज़्बाती है ये गाना मुझे बहुत पसंद है, दर्द भरा गाना है लेकिन दर्द भी तो इंसान की ज़िंदगी का हिस्सा है इससे इंसान कब तक दूर भाग सकता है? ♪ दो पल की थी ये दिलों की दास्ताँ और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ ♪ तुम थे या खुशबू हवाओं में थी? तुम थे या रंग सारी दिशाओं में थे? ♪ तुम थे मिले या मिली थी मंज़िलें? तुम थे कि था जादू भरा कोई समाँ? ♪ और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:00
- Key
- 3
- Tempo
- 84 BPM