Yeh Hum Aa Gaye Hain Kahaan
6
views
Lyrics
लहराती हुईं राहें खोले हुए हैं बाँहें ये हम आ गए हैं कहाँ? पलकों पे गहरे, हलके हैं रेशमी धुँधल के ये हम आ गए हैं कहाँ? हाँ, ये हम आ गए हैं कहाँ? ♪ वो देखो ज़रा, पर्बतों पे घटाएँ हमारी दास्ताँ हौले से सुनाएँ सुनो तो ज़रा, ये फूलों की वादी हमारी ही कोई कहानी है सुनाती सपनों के इस नगर में, यादों की रहगुज़र में ये हम आ गए हैं कहाँ? हाँ, ये हम आ गए हैं कहाँ? ♪ जो राहों में है रुत ने सोना बिखेरा सुनहरा हुआ तेरा-मेरा सँवेरा ज़मीं सो गई बर्फ़ की चादरों में बस इक आग सी जलती है दो दिलों में हवाएँ सनासनाएँ, बदन काँप जाए ये हम आ गए हैं कहाँ? हाँ, ये हम आ गए हैं कहाँ? ♪ ये बरसात भी कब थमे, कौन जाने तुम्हें मिल गए प्यार के १०० बहाने सितारों की है जैसे बरात आई हमारे लिए रात यूँ जगमगाई सपने भी झिलमिलाएँ, दिल में दीए जलाएँ ये हम आ गए हैं कहाँ? हाँ, ये हम आ गए हैं कहाँ? हाँ, ये हम आ गए हैं कहाँ?
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:43
- Key
- 5
- Tempo
- 90 BPM