Tinku Jiya
3
views
Lyrics
(अरे, ओ बाखड़ी, दिलों की साखड़ी) (सुन तेरी, ले ज़िन, वरना तू झिम-झिम) (भड़कती चढ़ती जाए, दिल करे हाय-हाय) (जला कर दिल, चली क्यूँ करके तू bye-bye?) (गरम-गरम, तू जली-जली) (मेरी पटाखा कहाँ चली?) (गरम-गरम, तू जली-जली) (मेरी पटाखा कहाँ चली?) ♪ पल-पल ना माने टिंकु जिया, हाँ, टिंकु जिया इसक का मंजन घिसे हैं पिया पल-पल ना माने टिंकु जिया, हाँ, टिंकु जिया इसक का मंजन घिसे हैं पिया सर पे मस्ती चढ़ी, मैं दीवाना हो गया जवानी का महँगा ख़ज़ाना हो गया काली आँखों से कितना हंगामा हो गया जब-जब देखें तुझे टिकु जिया, टिकु जिया इसक का engine जलाए जिया पल-पल ना माने टिंकु जिया, हाँ, टिंकु जिया इसक का मंजन घिसे हैं पिया (अरे, ओ, छम-छम) (बाँहों में come-come) (धड़कता जाए दिल) (धड़ा-धड़, धम-धम) (अरे, ओ, चिकनी) (अरे, ओ, item) (अरे, ओ, beautiful) (मैं भी हूँ handsome) ♪ टिंकु हमारा cinema का दीवाना ज़ोर-ज़ोर से गाए गाना, ज़ोर-ज़ोर से गाए गाना हो, टिंकु हमारा cinema का दीवाना ज़ोर-ज़ोर से गाए गाना, ज़ोर-ज़ोर से गाए गाना एसी villan जैसी बातें ना कर बन जा heroine, धड़का दे जिया जोबन पे डाला है ताला पिया, हाँ, ताला पिया इसक का मंजन घिसे हैं पिया पल-पल ना माने टिंकु जिया, हाँ, टिंकु जिया इसक का मंजन घिसे हैं पिया ♪ तीखी नजर और क़ातिल अदाएँ साँझ ढले कुन्ने में बुलाएँ, साँझ ढले कुन्ने में बुलाएँ हाँ, तीखी नजर और क़ातिल अदाएँ साँझ ढले कुन्ने में बुलाएँ, साँझ ढले कुन्ने में बुलाएँ कुन्ने में एक बार आकर तो देख चिल्ला के बोलेगी, "love you, पिया" गप्पों की बाँधे तू क्यूँ पुलिया? तू क्यूँ पुलिया? इसक का मंजन घिसे हैं पिया पल-पल ना माने टिंकु जिया, हाँ, टिंकु जिया इसक का मंजन घिसे हैं पिया हो, सर पे मस्ती चढ़ी, मैं दीवाना हो गया जवानी का महँगा ख़ज़ाना हो गया काली आँखों से कितना हंगामा हो गया जब-जब देखें तुझे टिकु जिया, टिकु जिया इसक का engine जलाए जिया पल-पल ना माने टिंकु जिया, हाँ, टिंकु जिया इसक का मंजन घिसे हैं पिया जोबन पे डाला है ताला पिया, हाँ, ताला पिया इसक का मंजन घिसे हैं पिया
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:58
- Key
- 10
- Tempo
- 130 BPM