Main Hoon Deewana Tera (From "Ek Paheli Leela")
3
views
Lyrics
दीवाना, दीवाना, दीवाना, दीवाना दीवाना, दीवाना, दीवाना है दीवाना, दीवाना, दीवाना, दीवाना दीवाना, दीवाना, दीवाना है ना जानूँ मैं कैसी ये बेक़रारी है शायद दिल के जाने की अब तैयारी है ना जानूँ मैं कैसी ये बेक़रारी है शायद दिल के जाने की अब तैयारी है तू दिल का ठिकाना, हूँ तेरा दीवाना दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए ये मर्ज़ी तेरी, तू आए, ना आए दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए ये मर्ज़ी तेरी, तू आए, ना आए ♪ दीवाना, दीवाना, दीवाना, दीवाना दीवाना, दीवाना, दीवाना, yeah पूछें निगाहें मेरी, "हैं कहाँ राहें तेरी?" जाने क्यूँ ना जाने तू, तन्हा हैं बाँहें मेरी पूछें निगाहें मेरी, "हैं कहाँ राहें तेरी?" जाने क्यूँ ना जाने तू, तन्हा हैं बाँहें मेरी नींदों बिन रात भी गुज़ारी है जो उतरे ना, तेरी ही तो ख़ुमारी है मुश्किल है भुलाना, हूँ तेरा दीवाना (दीवाना, दीवाना) दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए ये मर्ज़ी तेरी, तू आए, ना आए दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए ये मर्ज़ी तेरी, तू आए, ना आए ♪ दिल में जो अरमाँ जागे, तेरे ही पीछे भागे रुकना है तुझ पे अब तो, जाना नहीं है आगे दिल में जो अरमाँ जागे, तेरे ही पीछे भागे रुकना है तुझ पे अब तो, जाना नहीं है आगे सूरत ये यूँ आँखों में उतारी है मैंने तो भुलाई दुनिया सारी है है तुझ को बताना, हूँ तेरा दीवाना दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए ये मर्ज़ी तेरी, तू आए, ना आए दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए ये मर्ज़ी तेरी, तू आए, ना आए
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:24
- Key
- 7
- Tempo
- 115 BPM