Jeene De - Coffee House Version
1
views
Lyrics
कहा इशारों में निगाहों से दिल ने नए ख़्वाबों से सजा ले ज़िन्दगी किसी की चाहत दे, ये दिल को राहत दे ज़रा शिद्दत से तू कर ले आशिक़ी ♪ कहा इशारों में निगाहों से दिल ने नए ख़्वाबों से सजा ले ज़िन्दगी किसी की चाहत दे, ये दिल को राहत दे ज़रा शिद्दत से तू कर ले आशिक़ी ओ-हो-हो, अभी-अभी एहसासों की नई सुबह आई है लागी जिया की कहती जीने दे ओ-हो, रुत सपनों की छाई है, रंग दुआ भी लाई है लागी जिया की कहती जीने दे जीने दे, इस दिल को जीने दे जीने दे, हर पल को जीने दे जीने दे, दीदार को जीने दे जीने दे, इस प्यार में जीने दे ♪ ओ-हो-हो-हो, ओ, काले बादल थम जा तू दो पल जी भर के जी ले ये समाँ, आ बूँदें उड़ा के चल, छेड़े हवाओं को मौका मिले ये फिर कहाँ? ओ-हो-हो, अभी-अभी ख़्वाहिशों पे गुस्ताख़ी छाई है लागी जिया की कहती जीने दे जीने दे, इस दिल को जीने दे जीने दे, हर पल को जीने दे जीने दे, दीदार को जीने दे जीने दे, इस प्यार में जीने दे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:03
- Key
- 7
- Tempo
- 174 BPM