Main Hoon Shab

1 views

Lyrics

मैं हूँ शब, तू है सुबह
 इश्क़ मैं, तू है जहाँ
 मैं हूँ लब, तू है दुआ
 मैं ज़मीं, तू आसमाँ
 तुम मिले, मिल गए दो जहाँ
 दरमियाँ फ़ासला ना रहा
 तेरे साए में, तेरे साए में
 मेरी उम्र कट जाए, सनम
 तेरे साए में, तेरे साए में
 मेरी उम्र कट जाए, सनम
 तेरी बाँहों में, तेरी राहों में
 तेरी बाँहों में, तेरी राहों में
 मेरी उम्र कट जाए, सनम
 तेरे साए में, तेरे साए में
 मेरी उम्र कट जाए, सनम
 ♪
 क्यूँ आज भीगी-भीगी चाँदनी है?
 चेहरे पे चाँद जैसी रोशनी है
 हो, क्यूँ आज भीगी-भीगी चाँदनी है?
 चेहरे पे चाँद जैसी रोशनी है
 क़दमों में बिछ गया है आसमाँ भी
 तू रू-ब-रू है, कुछ भी ना कमी है
 तुम मिले, मिल गए...
 तुम मिले, मिल गए दो जहाँ
 दरमियाँ फ़ासला ना रहा
 तेरे साए में, तेरे साए में
 मेरी उम्र कट जाए, सनम
 तेरे साए में, तेरे साए में
 मेरी उम्र कट जाए, सनम
 ♪
 ख़ाबों में दोनों डूबे साहिलों के
 रस्ते नज़र तो आएँ मंज़िलों के
 हो, ख़ाबों में दोनों डूबे साहिलों के
 रस्ते नज़र तो आएँ मंज़िलों के
 हसरत रही ना अब तो कोई बाक़ी
 पूरे हुए हैं अरमाँ दो दिलों के
 तुम मिले, मिल गए...
 तुम मिले, मिल गए दो जहाँ
 दरमियाँ फ़ासला ना रहा
 तेरे साए में, तेरे साए में
 मेरी उम्र कट जाए, सनम
 तेरे साए में, तेरे साए में
 मेरी उम्र कट जाए, सनम
 तेरी बाँहों में, तेरी राहों में
 तेरी बाँहों में, तेरी राहों में
 मेरी उम्र कट जाए, सनम
 तेरे साए में, तेरे साए में
 मेरी उम्र कट जाए, सनम
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:56
Key
11
Tempo
152 BPM

Share

More Songs by Mohit Chauhan

Albums by Mohit Chauhan

Similar Songs