Thode Se Kam
11
views
Lyrics
राहों में खोया था मैं जहाँ मुझ को तू उस मोड़ पे मिला तनहाई में जैसे धुन कोई दिल को दे धड़कन का वास्ता तेरे बिना थोड़े से कम थोड़े-थोड़े थे अधूरे हम थोड़े से अब यूँ हैं पूरे हम तू साथ जो, तू साथ जो ♪ हाथों में अब जो है तेरा हाथ थामे ही रहना, चलेंगे साथ क़दमों के अपने हम कुछ निशाँ छोड़ आएँगे यूँ, बुनेंगे याद तेरे बिना थोड़े से क़म थोड़े-थोड़े थे अधूरे हम थोड़े से अब यूँ हैं पूरे हम तू साथ जो, तू साथ जो ♪ तेरे बिना थोड़े से कम थोड़े-थोड़े थे अधूरे हम थोड़े से अब यूँ हैं पूरे हम तू साथ जो, तू साथ जो
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:19
- Key
- 3
- Tempo
- 85 BPM