Ek Taraf Uska Ghar - Edited Version / Live In India
2
views
Lyrics
ऐ गम-ए-ज़िंदगी ♪ ऐ गम-ए-ज़िंदगी कुछ तो दे मशवरा ऐ गम-ए-ज़िंदगी कुछ तो दे मशवरा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा मैं कहाँ जाऊँ होता नहीं फ़ैसला मैं कहाँ जाऊँ होता नहीं फ़ैसला एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा ♪ एक तरफ़ बाम पर कोई गुलफ़ाम है एक तरफ़ महफ़िलें बादा-ओ-जाम है एक तरफ़ बाम पर कोई गुलफ़ाम है एक तरफ़ महफ़िलें बादा-ओ-जाम है दिल का दोनों से है कुछ ना कुछ वास्ता एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा ♪ उसके दर से उठा तो किधर जाऊँगा मयकदा छोड़ दूँगा तो मर जाऊँगा उसके दर से उठा तो किधर जाऊँगा मयकदा छोड़ दूँगा तो मर जाऊँगा उसके दर से उठा तो किधर जाऊँगा मयकदा छोड़ दूँगा तो मर जाऊँगा सख़्त मुश्किल में हूँ क्या करूँ? ऐ खुदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा ♪ ज़िंदगी एक है और तलबगार दो जाँ अकेली मगर जाँ के हक़दार दो ज़िंदगी एक है और तलबगार दो जाँ अकेली मगर जाँ के हक़दार दो दिल बता पहले किसका करूँ हक़ अदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा ♪ इस ताल्लुक़ को मैं कैसे तोडूँ ज़फर? किसको अपनाऊँ मैं किसको छोडूँ ज़फ़र इस ताल्लुक़ को मैं कैसे तोडूँ ज़फर? किसको अपनाऊँ मैं किसको छोडूँ ज़फ़र इस ताल्लुक़ को मैं कैसे तोडूँ ज़फर? किसको अपनाऊँ मैं किसको छोडूँ ज़फ़र मेरा दोनों से रिश्ता है नज़दीक का एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा ऐ गम-ए-ज़िंदगी कुछ तो दे मशवरा ऐ गम-ए-ज़िंदगी कुछ तो दे मशवरा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा मैं कहाँ जाऊँ होता नहीं फ़ैसला मैं कहाँ जाऊँ होता नहीं फ़ैसला एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा एक तरफ़ उसका घर एक तरफ़ मयकदा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 07:23
- Key
- 2
- Tempo
- 89 BPM