Sun Zara (From "Cirkus")
2
views
Lyrics
मेरी नींदें-वींदें लेके गया इश्क़ तुम्हारा अरे, ऐसे कैसे, ऐसे कैसे होगा गुज़ारा? मेरी नींदें-वींदें लेके गया इश्क़ तुम्हारा अरे, ऐसे कैसे, ऐसे कैसे होगा गुज़ारा? ये नज़र-नज़र मेरी नज़र कर रही है इशारा सनम-सनम, तुझे क़सम मेरी धड़कनें सीने लगा के तू सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन मेरे दिल में छुपी तेरे प्यार की ये धुन सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन मेरे दिल में छुपी तेरे प्यार की ये धुन ♪ "ये इश्क़ दोबारा होगा नहीं, यारा" कहे दिल ये बेचारा, बेचारा, बेचारा हाथों में दिखा है, तेरे साथ लिखा है क़िस्मत का सितारा, सितारा, सितारा Hey, इधर-उधर जाऊँ किधर? तू ही सफ़र है सारा जनम-जनम, सारे जनम मैं एक तेरी हूँ, वादा है मेरा तू सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन मेरे दिल में छुपी तेरे प्यार की ये धुन सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन मेरे दिल में छुपी तेरे प्यार की ये धुन ♪ तू लहर, मैं पानी, ये डोर पुरानी एक अपनी कहानी, कहानी, कहानी तू यार रूहानी, ये उमर दीवानी तेरे साथ बितानी, बितानी, बितानी Hey, असर-असर तेरी असर, दुनिया लागे बेगानी सजन-सजन, मेरे सजन मैंने जो माँगीं हैं, मेरी दुआओं को सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन मेरे दिल में छुपी तेरे प्यार की ये धुन सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन ज़रा, सुन मेरे दिल में छुपी तेरे प्यार की ये धुन
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:35
- Key
- 9
- Tempo
- 110 BPM