Dil Julaha
1
views
Lyrics
हो, कैसे ताने-बाने बुने मेरा दिल जुलाहा, हाँ, दिल जुलाहा कभी फ़ाड़े, कभी सीए मेरा दिल जुलाहा, हाँ, दिल जुलाहा कभी लज्जा वाली चूनर, कभी नफ़रत वाला muffler कभी बुने प्यार का कोमल दोशाला कभी मस्ती वाला चद्दर, कभी पस्ती वाला sweater नाज़ुक सा सपना बुने दिल जुलाहा ♪ Whoa-oh-oh, कैसे ताने-बाने बुने मेरा दिल जुलाहा, हाँ, दिल जुलाहा कभी फ़ाड़े, कभी सीए मेरा दिल जुलाहा, हाँ, दिल जुलाहा ♪ हो, पहले प्यार की इक चिड़िया चहकी मन की बग़िया में चंदा से बरसी चाँदी कारी अँधेरी रतिया में ♪ Whoa-oh-oh, इश्क़ तराना छेड़ा है साँसों की हर मनिया ने रंग-बिरंगा लागे सब बेरंगीं सी दुनियाँ में कभी बहके, कभी महके, कभी थिरके, कभी दहके कभी-कभी नाचे है दिल बेतहाशा कभी रेशम, कभी मलमल, कभी खद्दर, कभी मख़मल नाज़ुक सा सपना बुने दिल जुलाहा हो, कैसे ताने-बाने बुने, मेरा दिल जुलाहा, हाँ, दिल जुलाहा कभी फ़ाड़े, कभी सीए मेरा दिल जुलाहा, हाँ, दिल जुलाहा कभी लज्जा वाली चूनर, कभी नफ़रत वाला muffler कभी बुने प्यार का कोमल दोशाला कभी मस्ती वाला चद्दर, कभी पस्ती वाला sweater नाज़ुक सा सपना बुने दिल जुलाहा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:38
- Key
- 6
- Tempo
- 112 BPM