Maine Pi Rakhi Hai

1 views

Lyrics

रात, ये करमजली रात, ये सनक चढ़ी रात
 बे-शरम बड़ी है
 आज करेगी मेरे साथ ये कोई ख़ुराफ़ात
 पीछे ही पड़ी है
 ♪
 Ooh, रात, ये करमजली रात, ये सनक चढ़ी रात
 बे-शरम बड़ी है
 आज करेगी मेरे साथ ये कोई ख़ुराफ़ात
 पीछे ही पड़ी है
 होनी तो कोई ग़लत बात
 पक्की है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
 रज के आज मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
 गट-गट के मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
 ♪
 ग़लती है मौक़े की, मेरा दोष नहीं है
 कितने टिकाई है, मुझे होश नहीं है
 होना क्या, होना क्या, होना अब 90ml से
 लीटरों में पीके भी संतोष नहीं है
 सखी, और पिलाने को मरे जा रहे लड़के
 Capacity के मामले में सारे हैं कड़के
 पीके भी, पीके भी, पीके भी जो टिका रहा
 साथ ले जाऊँगी गिरेबान पकड़ के
 पर ये इनायत कल सुबह
 पक्की है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
 रज के आज मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
 गट-गट के मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
 ♪
 जिस bar में पैरों की तेरे धूल पड़ी ना
 दारू वहाँ की पियक्कड़ों को चढ़ी ना
 वैसे तो मय-ख़ानों का मैं भी हूँ फ़रिश्ता
 तो फिर how come मेरी नज़रें तुझसे लड़ी ना?
 आज की पहली मुलाक़ात से छिड़ी है जो बात
 दिलचस्प बड़ी है
 साथ ही सारी ख़ुराफ़ात हो जाए लगे हाथ
 क्या सोच रही है?
 लगता है दोनों की ये रात lucky है
 मैंने भी, मैंने भी, मैंने भी...
 मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
 रज के आज मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
 गट-गट के मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
 रज के आज मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:07
Key
1
Tempo
105 BPM

Share

More Songs by Pritam

Albums by Pritam

Similar Songs