Rab Ka Shukrana - Reprise
1
views
Lyrics
तू है अब जो बाहों में, क़रार है
रब का शुकराना
साँसों में है नशा, खुमार है
रब का शुकराना
तू ही अब मेरा दीन है, ईमान है
रब का शुकराना
मेरा कलमा है तू, अज़ान है
रब का शुकराना
♪
तू मिला तो सब मिला
अब किसी से क्या गिला?
तुझमें सिमटूँ, आ मैं बिखरूँ तेरी बाहों में
तू मिला तो सब मिला
अब किसी से क्या गिला?
तुझमें सिमटूँ, आ मैं बिखरूँ तेरी बाहों में
फ़ना हो जाऊँ मैं
तू ही अब दुनिया मेरी, जहान है
रब का शुकराना
ख़ाबों की ख़यालों की उड़ान है
रब का शुकराना
(There's no right and there's no wrong)
('N' I don't mind as long as I have you, along)
(I'll look at you, I'll say a prayer)
(Oh, Lord, can you help me being there by your side?)
(By your side)
(By your side)
(रब का शुकराना)
सब से हो जाऊँ परे जो इशारा तू करे
अब तो रहना है तुझ ही में, गुमशुदा हूँ मैं
सब से हो जाऊँ परे जो इशारा तू करे
अब तो रहना है तुझ ही में
गुमशुदा हूँ मैं, हो, तेरी बाहों में
जज़्बों का अब तो नया बयान है
रब का शुकराना
नया रुतबा, नई शान है
रब का शुकराना
तू है अब जो बाहों में, क़रार है
रब का शुकराना
साँसों में है नशा, खुमार है
रब का शुकराना
(There's no right and there's no wrong)
('N' I don't mind as long as I have you, along)
(I'll look at you, I'll say a prayer)
(Oh, Lord, can you help me being there by your side?)
(By your side)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:37
- Key
- 11
- Tempo
- 122 BPM