Dil Ka Mizaaj Ishqiya

1 views

Lyrics

रुक-रुक के कहते हैं
 झुक-झुक के रहते हैं
 रुक-रुक के कहते हैं
 झुक-झुक के रहते हैं
 दिल का मिज़ाज इश्क़िया
 दिल का मिज़ाज इश्क़िया
 तन्हा है लोगों में, लोगों में तन्हाई
 दिल का मिज़ाज इश्क़िया
 दिल का मिज़ाज इश्क़िया
 चोटें भी खाए और गुनगुनाए
 ऐसा ही था ये, ऐसा ही है ये
 मस्ती में रहता है, मस्ताना सौदाई
 दिल का मिज़ाज इश्क़िया
 अरे, दिल का मिज़ाज इश्क़िया
 शर्मीला-शर्मीला पर्दे में रहता है
 दर्दों के छोंके भी चुपके से सहता है
 निकलता नहीं है गली से कभी
 निकल जाए तो दिल भटक जाता है
 अरे, बच्चा है आख़िर बहक जाता है
 ख़्वाबों में रहता है बचपन से हरजाई
 दिल का मिज़ाज इश्क़िया
 दिल का मिज़ाज इश्क़िया
 ग़ुस्से में बलख़ाना, ग़ैरों से जल जाना
 मुश्किल में आए तो वादों से टल जाना
 उलझने कि इसको यूँ आदत नहीं
 मगर बेवफ़ारी शराफ़त नहीं
 ये जज़्बाती हो के छलक जाता है
 इश्क़ में होती है थोड़ी सी गरमाई
 दिल का मिज़ाज इश्क़िया
 अरे, दिल का मिज़ाज इश्क़िया
 रुक-रुक के (इश्क़िया)
 झुक-झुक के (इश्क़िया)
 रुक-रुक के कहते हैं (कहते हैं, कहते हैं)
 झुक झुक के रहते हैं (रहते हैं)
 (इश्क़, इश्क़, इश्क़, इश्क़, इश्क़, इश्क़) इश्क़िया

Audio Features

Song Details

Duration
06:21
Key
1
Tempo
144 BPM

Share

More Songs by Rahat Fateh Ali Khan

Albums by Rahat Fateh Ali Khan

Similar Songs