Pehli Baar Mile Hain - Unplugged Version
3
views
Lyrics
पहली बार मिले हैं, मिलते ही दिल ने कहा "मुझे प्यार हो गया" (प्यार हो गया) ♪ पहली बार मिले हैं, मिलते ही दिल ने कहा, "मुझे प्यार हो गया" तुम ने प्यार से देखा जब से मुझे मेरा दिल बेक़रार हो गया ♪ कल तक जिसके सपने देखे आज वो मेरे साथ है मुझ को अब ये होश नहीं है, ये दिन है कि रात है आशिक़ तेरा दिल है मेरा, करता है ये आशिक़ी तू है मेरी शोख़ हसीना, तू है मेरी ज़िंदगी तेरे प्यार में जानम, मेरा हर दिन हर पल गुलज़ार हो गया तुम ने प्यार से देखा जब से मुझे मेरा दिल बेक़रार हो गया पहली बार मिले हैं, मिलते ही दिल ने कहा, "मुझे प्यार हो गया" (प्यार हो गया) तुम ने प्यार से देखा जब से मुझे मेरा दिल बेक़रार हो गया ♪ जब से मुझे... ♪ दिलकश आँखें, निखरा चेहरा, शीशे जैसा ये बदन ऐसे चमके रूप तुम्हारा, जैसे पानी में किरण शहरों की इन गलियों में हैं चर्चे तेरे नाम के इतने सारे हुस्न के जलवे प्यार बिना किस काम के? मुझ को गले से लगा लो जान-ए-जानाँ, मेरा दिल बेज़ार हो गया तुम ने प्यार से देखा जब से मुझे मेरा दिल बेक़रार हो गया पहली बार मिले हैं, मिलते ही दिल ने कहा, "मुझे प्यार हो गया," ooh तुम ने प्यार से देखा जब से मुझे मेरा दिल बेक़रार हो गया, ayy-ayy
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:31
- Key
- 9
- Tempo
- 120 BPM