Kiston (From "Roohi")
1
views
Lyrics
छुप-छुप के दिलबर का दीदार कर ऐ दिल, तू आहिस्ता इज़हार कर सारा का सारा ना करना अभी से आसान क़िस्तों में तू प्यार कर छुप-छुप के दिलबर का दीदार कर ऐ दिल, तू आहिस्ता इज़हार कर पगले, सारा का सारा ना करना अभी से आसान क़िस्तों में तू प्यार कर ♪ पहले निभा के देखी है तूने महँगी मोहब्बत विलायती पड़ जाए जिस में लेने का देना घाटे का सौदा निहायती करना अगर ही है, तू प्यार कर ले सस्ता, स्वदेसी, किफ़ायती पहले तू जितना लापरवाह था उतना सँभल के ही इस बार कर पगले, सारा का सारा ना करना अभी से आसान क़िस्तों में तू प्यार कर
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:41
- Key
- 1
- Tempo
- 150 BPM