Tu Zaroori (From "Zid")
3
views
Lyrics
ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा तन्हाँ मैं हो गई यारा ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा तन्हाँ मैं हो गई यारा हूँ परेशान सी मैं अब ये कहने के लिए तू ज़रूरी सा है मुझको ज़िंदा रहने के लिए तू ज़रूरी (तू ज़रूरी) सा है मुझको(सा है मुझको) ज़िंदा रहने के लिए ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा तन्हाँ मैं हो गया यारा हूँ परेशान सा मैं अब ये कहने के लिए तू ज़रूरी सा है मुझको ज़िंदा रहने के लिए तू ज़रूरी (तू ज़रूरी) सा है मुझको(सा है मुझको) ज़िंदा रहने के लिए ♪ धड़के आँखों में दिल मेरा जब करीब आऊँ तेरे देखूँ मैं जब भी आईना हाँ तू ही रूबरू रहे मेरे इश्क की मौज में आ आजा बहने के लिए तू ज़रूरी सा है मुझको ज़िंदा रहने के लिए तू ज़रूरी (तू ज़रूरी) सा है मुझको(सा है मुझको) ज़िंदा रहने के लिए तू ज़रूरी माँगू ना कोई आसमां दो सितारों का जहां बन जा तू मेरा हमसफ़र ना मुझे चाहिए कोई मकाँ दिल ही काफ़ी है तेरा मेरे रहने के लिए तू ज़रूरी सा है मुझको ज़िंदा रहने के लिए तू ज़रूरी (तू ज़रूरी) सा है मुझको(सा है मुझको) ज़िंदा रहने के लिए तू ज़रूरी (तू ज़रूरी) सा है मुझको(सा है मुझको) ज़िंदा रहने के लिए तू ज़रूरी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:49
- Key
- 8
- Tempo
- 103 BPM