Mitwa

4 views

Lyrics

Love will find a way
 ਜਾਣੀਏ, ਹੀਰੀਏ
 Love will find a way
 ਜਾਣੀਏ, ਹੀਰੀਏ
 मेरे मन, ये बता दे तू
 किस ओर चला है तू?
 क्या पाया नहीं तूने?
 क्या ढूँढ रहा है तू?
 जो है अनकही, जो है अनसुनी
 वो बात क्या है, बता?
 मितवा, कहें धड़कनें तुझसे क्या?
 मितवा, ये ख़ुद से तो ना तू छुपा
 Love will find a way
 ਜਾਣੀਏ, ਹੀਰੀਏ
 हो, मेरे मन, ये बता दे तू
 किस ओर चला है तू?
 क्या पाया नहीं तूने?
 क्या ढूँढ रहा है तू?
 जो है अनकही, जो है अनसुनी
 वो बात क्या है, बता?
 मितवा, कहें धड़कनें तुझसे क्या?
 मितवा, ये ख़ुद से तो ना तू छुपा
 ♪
 मितवा
 जीवन डगर में, प्रेम नगर में
 जीवन डगर में, प्रेम नगर में
 आया नज़र में जब से कोई है
 तू सोचता है, तू पूछता है
 "जिसकी कमी थी, क्या ये वही है?"
 हाँ, ये वही है, हाँ, ये वही है
 तू एक प्यासा, और ये नदी है
 काहे नहीं इसको तू खुल के बताए?
 जो है अनकही, जो है अनसुनी
 वो बात क्या है, बता?
 मितवा, कहें धड़कनें तुझसे क्या?
 मितवा, ये ख़ुद से तो ना तू छुपा
 ♪
 हो, तेरी निगाहें पा गईं राहें
 पर तू ये सोचे, जाऊँ ना जाऊँ
 ये ज़िंदगी जो है नाचती तो
 क्यों बेड़ियों में हैं तेरे पाँव?
 प्रीत की धुन पर नाच ले, पागल
 उड़ता अगर है, उड़ने दे आँचल
 काहे कोई अपने को ऐसे तरसाए?
 जो है अनकही, जो है अनसुनी
 वो बात क्या है, बता?
 मितवा, कहें धड़कनें तुझसे क्या?
 मितवा, ये ख़ुद से तो ना तू छुपा
 मेरे मन, ये बता दे तू
 किस ओर चला है तू?
 क्या पाया नहीं तूने?
 क्या ढूँढ रहा है तू?
 Love will find a way (love will)
 ਜਾਣੀਏ, ਹੀਰੀਏ (everywhere, everyday)
 Love will find a way (मितवा)
 ਜਾਣੀਏ, ਹੀਰੀਏ (मितवा)
 Love will find a way
 ਜਾਣੀਏ, ਹੀਰੀਏ (मितवा)
 Love will find a way
 Love will find a way
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:23
Key
4
Tempo
107 BPM

Share

More Songs by Shafqat Amanat Ali

Albums by Shafqat Amanat Ali

Similar Songs