Kuch To Hua Hai
1
views
Lyrics
कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है ♪ कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है दो चार दिन से लगता है जैसे सब कुछ अलग है सब कुछ नया है कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है ♪ चीज़ें में रख के भूल जाती हूँ बेखयाली में गुनगुनाती हूँ अब अकेले में मुस्कुराती हूँ बदली हुई सी मेरी अदा है कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है ♪ पिघला पिघला है दिल मेरा जब से अच्छा रहता हैं मूड भी तब से हस्के मिलता हूँ आज कल सब से खुश हो गया है जो भी मिला है कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है ♪ रंग चमकीले सारे लगते है राह में भीकरें तारे लगते है फूल अब ज़्यादा प्यारे लगते है महकी हुई सी जैसी हवा है कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है हु हु... ♪ ध्यान अब अपना ज़्यादा रखता हूँ सोचता हूँ मैं कैसा लगता हूँ आइना हो तो देख लेता हूँ कैसे यह चेहरा ऐसा खिला है कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है हु हु हु... कुछ हो गया है हु हु हु... हु हु हु... क्या हो गया है हु हु हु... यह नशा जिसमे दोनों रहते है यह लहर जिसमे दोनों बहते है हो न हो इसको प्यार कहते है प्यार मिला तो दिल खो गया है कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है हु हु... ♪ कुछ हो गया है ♪ क्या हो गया है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:19
- Key
- 7
- Tempo
- 96 BPM