Suna Suna
2
views
Lyrics
सूना-सूना लम्हा-लम्हा मेरी राहें तन्हा-तन्हा आकर मुझे तुम थाम लो मंज़िल तेरी देखे रस्ता मुड़ के ज़रा अब देख लो ऐसा मिलन फिर हो न हो सब कुछ मेरा तुम ही तो हो बेपनाह प्यार है, आजा तेरा इंतज़ार है, आजा ओ, बेपनाह प्यार है, आजा तेरा इंतज़ार है, आजा सूना-सूना लम्हा-लम्हा मेरी राहें तन्हा-तन्हा ♪ बिछड़े भी हम जो कभी रास्तों में तो संग-संग रहूँगी सदा क़दमों की आवाज़ सुन के चलूँगी तुम्हें ढूँढ लूँगी सदा भूली मोहब्बत की ये खुशबुएँ हैं हवाओं में फैली हुई छू कर मुझे आज महसूस कर लो वो यादें मेरी अनछुई ऐसा मिलन फिर हो न हो सब कुछ मेरा तुम ही तो हो बेपनाह प्यार है, आजा तेरा इंतज़ार है, आजा ओ, बेपनाह प्यार है, आजा तेरा इंतज़ार है, आजा सूना-सूना लम्हा-लम्हा मेरी राहें तन्हा-तन्हा ♪ यादों के धागों में हम-तुम बंधे हैं ज़रा डोर तुम थाम लो बाँहों में फिर से पिघल जाने दो मुझको फिर से मेरा नाम लो मैं वो शमा हूँ जो रोशन तुम्हें करके खुद तो पिघल जाऊँगी सुबह का सूरज तुम्हारे लिए है मैं हूँ रात, ढल जाऊँगी ऐसा मिलन फिर हो न हो सब कुछ मेरा तुम ही तो हो बेपनाह प्यार है, आजा तेरा इंतज़ार है, आजा ओ, बेपनाह प्यार है, आजा तेरा इंतज़ार है, आजा सूना-सूना लम्हा-लम्हा मेरी राहें तन्हा-तन्हा मुड़ के ज़रा अब देख लो ऐसा मिलन फिर हो न हो सब कुछ मेरा तुम ही तो हो बेपनाह प्यार है, आजा तेरा इंतज़ार है, आजा ओ, बेपनाह प्यार है, आजा तेरा इंतज़ार है, आजा सूना-सूना लम्हा-लम्हा मेरी राहें तन्हा-तन्हा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 07:24
- Key
- 2
- Tempo
- 80 BPM