Chayee Madhoshiyan

1 views

Lyrics

छायी मदहोशियाँ दिल धड़कने लगा है
 प्यार का सिलसिला ये कहाँ ले चला है?
 लगती है प्यारी, क्यूँ बेक़रारी जानूँ ना
 अपनी हदों से गुज़रने लगा हूँ
 साँसों में तेरी उतरने लगा हूँ
 भटक ता था पहले इधर से उधर मैं
 मगर एक जगह अब ठहरने लगा हूँ
 लगती है प्यारी, क्यूँ बेक़रारी जानूँ ना
 छायी मदहोशियाँ दिल धड़कने लगा है
 प्यार का सिलसिला ये कहाँ ले चला है?
 लगती है प्यारी, क्यूँ बेक़रारी जानूँ ना
 साँसों में साँसें उलझने लगी है
 होंठों की शबनम बहकने लगी है
 ख्वाहिश का तूफ़ाँ मचलने लगा है
 नाज़ुक सा दिल ये पिघलने लगा है
 लगती है प्यारी, क्यूँ बेक़रारी जानूँ ना
 छायी मदहोशियाँ दिल धड़कने लगा है
 प्यार का सिलसिला ये कहाँ ले चला है?
 लगती है प्यारी, क्यूँ बेक़रारी जानू ना
 कोई रास्ता हो, कोई रहगुज़र हो
 मोहब्बत जो तेरी मेरे हमसफ़र हो
 भँवर में भी हँस के उतर जाऊँगा मैं
 मुझपे हमेशा जो तेरी नज़र हो
 लगती है प्यारी, क्यूँ बेक़रारी जानूँ ना
 छायी मदहोशियाँ (छायी मदहोशियाँ)
 दिल धड़कने लगा है (दिल धड़कने लगा है)
 प्यार का सिलसिला (प्यार का सिलसिला)
 ये कहाँ ले चला है (ये कहाँ ले चला है)
 लगती है प्यारी, क्यूँ बेक़रारी जानूँ ना
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:53
Key
7
Tempo
146 BPM

Share

More Songs by Sonu Nigam

Albums by Sonu Nigam

Similar Songs