Gore Tan Se Sarakta Jaye
2
views
Lyrics
गोरे तन से सरकता जाए गोरे तन से सरकता जाए मेरा दिल ये धड़कता जाए दुप्पट्टे को सँभाल, ਸੋਹਣੀਏ बुरा है मेरा हाल, ਸੋਹਣੀਏ दुप्पट्टे को सँभाल, ਸੋਹਣੀਏ बुरा है मेरा हाल, ਸੋਹਣੀਏ मेरे पीछे ज़माना सारा मेरे पीछे ज़माना सारा हुस्न मेरा है एक अंगारा तू ख़ुद को सँभाल, ਸੋਹਣਿਆ ना ऐसे दिल उछाल, ਸੋਹਣਿਆ तू ख़ुद को सँभाल, ਸੋਹਣਿਆ ना ऐसे दिल उछाल, ਸੋਹਣਿਆ ♪ मैंने चक्कर पे चक्कर चलाया, सनम तेरे बापू को मैंने पटाया, सनम हाय, मैंने चक्कर पे चक्कर चलाया, सनम तेरे बापू को मैंने पटाया, सनम मेरी जाँ, तूने एहसान मुझ पे किया करूँ कैसे भला मैं तेरा शुक्रिया? मैंने क्या-क्या हैं पापड़ बेले खेल ना जाने क्या-क्या खेले मैं आशिक़ बेमिसाल, ਸੋਹਣੀਏ ये तेरा है कमाल, ਸੋਹਣੀਏ तू ख़ुद को सँभाल, ਸੋਹਣਿਆ ना ऐसे दिल उछाल, ਸੋਹਣਿਆ ♪ तेरी-मेरी मोहब्बत का गुल खिल गया मैंने चाहा जिसे, वो सनम मिल गया हो, तेरी-मेरी मोहब्बत का गुल खिल गया मैंने चाहा जिसे, वो सनम मिल गया बड़ी मुश्किल से हमको मिली ये घड़ी पास आजा, अरे, दूर क्यूँ खड़ी? तुझे देखूँ, बहकती जाऊँ ख़ुशबू सी महकती जाऊँ ये तेरा है कमाल, ਸੋਹਣਿਆ हुई मैं बेख़याल, ਸੋਹਣਿਆ ये तेरा है कमाल, ਸੋਹਣਿਆ हुई मैं बेख़याल, ਸੋਹਣਿਆ गोरे तन से सरकता जाए मेरा दिल ये धड़कता जाए दुप्पट्टे को सँभाल, ਸੋਹਣੀਏ बुरा है मेरा हाल, ਸੋਹਣੀਏ तू ख़ुद को सँभाल, ਸੋਹਣਿਆ ना ऐसे दिल उछाल, ਸੋਹਣਿਆ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:22
- Key
- 2
- Tempo
- 132 BPM