Jaane Ke Jaane Na

2 views

Lyrics

पिया की जुदाई में चाँद का ग़ुबारा है
 रात को चढ़ाया था, दिन में उतारा है
 बेचारा-बेचारा (बेचारा-बेचारा) इश्क़ का मारा है
 ♪
 जाने कि जाने ना, माने कि माने ना
 जाने ज़माना, पर पिया ही जाने ना
 ओ, जाने कि जाने ना, माने कि माने ना
 जाने ज़माना, पर पिया ही जाने ना
 मन जाने, जाने मन
 मन जाने, जाने मन, पिया मन जाने ना
 जाने कि जाने ना, माने कि माने ना
 जाने ज़माना, पर पिया ही जाने ना
 ♪
 रज़ा बशर की, क़ज़ा बशर की
 मज़ा बशर का, सज़ा बशर की
 ज़बान सी ले, ख़ामोशी जी ले
 लगा ले लब से, तू शांत पी ले
 तेरी आशिक़ी, तेरी दोस्ती
 सज़ा भी है तो अपने दोष की
 हवा में उड़, हाँ, गया है तू भी
 नहीं सुनी तो है बेवकूफ़ी
 हो, टूटी-फूटी शायरी में, लिख दिया है diary में
 आख़िरी ख़्वाहिश हो तुम, last फ़रमाइश हो तुम
 हो, टूटी-फूटी शायरी में, लिख दिया है diary में
 आख़िरी ख़्वाहिश हो तुम, last फ़रमाइश हो तुम
 तू समझता क्यूँ नहीं है, दिल बड़ा गहरा कुआँ है
 आग जलती है हमेशा, हर तरफ़ धुआँ-धुआँ है
 कूद जा पिया, मिलेगी, हिल ज़रा, दुनिया हिलेगी
 वरना, my dear
 Hara-kiri कर, hara-kiri कर, hara-kiri कर
 ♪
 ओ, मन जाने, जाने मन
 मन जाने, जाने मन, पिया मन जाने ना
 जाने कि जाने ना, माने कि माने ना
 जाने ज़माना, पर पिया ही जाने ना
 जाने कि जाने ना, माने कि माने ना
 जाने ज़माना, पर पिया ही जाने ना
 ♪
 पा मा पा सा नि धा नि पा पा पा
 मा गा मा नि पा गा मा गा रे सा
 पा मा पा सा नि धा नि पा पा पा
 मा गा मा नि पा गा मा गा रे सा
 नि सा सा सा सा, नि सा सा सा सा, नि रे रे रे रे
 नि सा सा सा सा, नि सा सा सा सा, नि रे रे रे रे
 हो, कोई तो जलवा दिखा दे, 'गर पिया से इश्क़ है
 जान जाती है तो जाए, छोटा सा तो risk है
 Hey, हो, कोई तो जलवा दिखा दे, 'गर पिया से इश्क़ है
 जान जाती है तो जाए, छोटा सा तो risk है
 तू अगर नाख़ून से काटे, हीरा भी कट जाएगा
 आँख-भर के देख ले तो bulb भी फट जाएगा
 प्यार का system वही है (तेरा तो प्रीतम वही है)
 वो नहीं तो
 Hara-kiri कर, hara-kiri कर, hara-kiri कर
 हो, मन जाने, जाने मन
 मन जाने, जाने मन, पिया मन जाने ना
 जाने कि जाने ना, माने कि माने ना
 जाने ज़माना, पर पिया ही जाने ना
 जाने कि जाने ना, माने कि माने ना
 जाने ज़माना, पर पिया ही जाने ना
 ♪
 जाने कि जाने ना
 जाने कि जाने ना
 माने कि माने ना
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:32
Tempo
97 BPM

Share

More Songs by Sonu Nigam

Albums by Sonu Nigam

Similar Songs