Kash Aap Hamare Hote
2
views
Lyrics
अक्सर तनहाई में इस दिल ने पुकारा था ये सोच के हम ने तो हर लम्हा गुज़ारा था जान-ए-जाँ, कहना था आप से काश, आप हमारे होते काश, आप हमारे होते अक्सर तनहाई में इस दिल ने पुकारा था ये सोच के हम ने तो हर लम्हा गुज़ारा था पर, जान-ए-जाँ, कहना था आप से काश, आप हमारे होते काश, आप हमारे होते ♪ सामने बैठ के इस चेहरे का दीदार करें हो, सामने बैठ के इस चेहरे का दीदार करें ये तमन्ना थी, तुम्हें चाहें, तुम्हें प्यार करें दिल ही दिल में तुमको हम प्यार बहुत करते थे ये भी सच है कि ज़माने से बहुत डरते थे चाहत थी, अरमाँ था, प्यास थी काश, आप हमारे होते काश, आप हमारे होते ♪ फूल सहरा में मुश्किलों से खिला करता है फूल सहरा में मुश्किलों से खिला करता है ऐसा महबूब नसीबों से मिला करता है मिल गए तुम जो हमें, अब रब से माँगें क्या? हो, अपनी तो है ये दुआ, हों कभी हम ना जुदा बेचैनी कहती थी रात-दिन काश, आप हमारे होते हो, काश, आप हमारे होते अक्सर तनहाई में इस दिल ने पुकारा था हो, ये सोच के हम ने तो हर लम्हा गुज़ारा था पर, जान-ए-जाँ, कहना था आप से काश, आप हमारे होते काश, आप हमारे होते
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:14
- Tempo
- 128 BPM