Mere Naino Ki Pyaas (From "Jai Maa Vaishno Devi")

1 views

Lyrics

(शेर पे सवार मेरी शेराँ वाली माँ)
 (पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली माँ)
 (रूप हैं तेरे कई, ज्योता वाली माँ)
 (नाम हैं तेरे कई, लाटा वाली माँ)
 (जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ, हो)
 (जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
 (जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
 मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
 माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
 अपने चरणों का दास बना ले
 माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
 शेर पे सवार मेरी शेराँ वाली माँ
 पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली माँ
 रूप हैं तेरे कई, ज्योता वाली माँ
 नाम हैं तेरे कई, लाटा वाली माँ
 जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ, हो
 (जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
 (जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
 ♪
 दयालु तू है, माँ, क्षमा कर देती है
 सभी के कष्टों को, माँ, तू हर लेती है
 जयकारा शेराँ वाली दा (बोल, "साँचे दरबार की जय")
 तू ही जग जननी है, तू ही जग पालक है
 चराचर की, मैया, तू ही संचालक है
 (तू ही संचालक है, तू ही संचालक है)
 अपनी ज्योत में मुझको समा ले
 माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
 मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
 माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
 ♪
 दूर अब तुझसे, माँ, मैं ना रह पाऊँगा
 प्यास तेरे दर्शन की, माँ, अब ना सह पाऊँगा
 जयकारा शेराँ वाली दा (बोल, "साँचे दरबार की जय")
 आसरा एक तेरा, बाक़ी सब सपना है
 तेरे बिन, हे मैया, कोई ना अपना है
 (कोई ना अपना है, कोई ना अपना है)
 मेरे पैरों में पड़ गए छाले
 अब तो मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
 मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
 माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
 अपने चरणों का दास बना ले
 माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
 (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
 शेर पे सवार मेरी शेराँ वाली माँ
 पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली माँ
 रूप हैं तेरे कई, ज्योता वाली माँ
 नाम हैं तेरे कई, लाटा वाली माँ
 जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ, हो
 (शेर पे सवार मेरी शेराँ वाली माँ)
 (पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली माँ)
 (रूप हैं तेरे कई, ज्योता वाली माँ) जय माँ
 (नाम हैं तेरे कई, लाटा वाली माँ) हो, माँ
 (जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ)
 (जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ) शेराँ वाली माँ
 (जग जननी है मेरी भोली-भाली माँ) मेहरा वाली माँ
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:11
Key
1
Tempo
88 BPM

Share

More Songs by Sonu Nigam

Albums by Sonu Nigam

Similar Songs