Na Milo Kahin Pyar (From "Badal")

2 views

Lyrics

बादल की तरह आवारा तेरे दिल का सितारा
 कभी यहाँ, कभी वहाँ भटके ये प्यार का मारा
 तेरे दिल का सितारा
 दिल ढूँढे, तू कहाँ, जान-ए-जाँ?
 हो, मिलने से डरता है दिल, इक़रार हो ना जाए
 मिलने से डरता है दिल, इक़रार हो ना जाए
 ना मिलो-, ना मिलो...
 ना मिलो हमसे ज़्यादा, कहीं प्यार हो ना जाए
 कहीं प्यार हो ना जाए, कहीं प्यार हो ना जाए
 हो, मिलने से डरता है दिल, इक़रार हो ना जाए
 मिलने से डरता है दिल, इक़रार हो ना जाए
 ना मिलो-, ना मिलो...
 ना मिलो हमसे ज़्यादा, कहीं प्यार हो ना जाए
 कहीं प्यार हो ना जाए, कहीं प्यार हो ना जाए
 बेताबी क्या होती, जाने ना दिल
 क्या बोलें, कहना भी माने ना दिल
 देखो, ना यूँ हमको चाहो, सनम
 चाहत की राहों में हैं दर्द-ओ-ग़म
 कितने पास हैं, फिर भी दूर हैं
 दोनों इश्क़ में क्यूँ मजबूर हैं?
 हो, नज़रों का तीर दिल के कहीं पार हो ना जाए
 ना मिलो-, ना मिलो...
 ना मिलो हमसे ज़्यादा, कहीं प्यार हो ना जाए
 कहीं प्यार हो ना जाए (कहीं प्यार हो ना जाए)
 दीवाना कर दे ना दीवानापन
 कहते हैं, "इश्क़ पे ना ज़ोर," सनम
 जान-ए-मन, जान-ए-जाँ, ये दिल्लगी
 देखो, ना बन जाए दिल की लगी
 ओ, कैसा दर्द है? कैसा हाल है?
 अब ना होश है, अब ना ख़याल है
 हो, कहीं जीना-मरना भी दुश्वार हो ना जाए
 ना मिलो-, ना मिलो...
 ना मिलो हमसे ज़्यादा, कहीं प्यार हो ना जाए
 कहीं प्यार हो ना जाए (कहीं प्यार हो ना जाए)
 मिलने से डरता है दिल, इक़रार हो ना जाए
 ना मिलो हमसे ज़्यादा, कहीं प्यार हो ना जाए
 कहीं प्यार हो ना जाए (कहीं प्यार हो ना जाए)
 बादल की तरह आवारा तेरे दिल का सितारा
 कभी यहाँ, कभी वहाँ भटके ये प्यार का मारा
 तेरे दिल का सितारा
 तेरे दिल का सितारा
 तेरे दिल का सितारा

Audio Features

Song Details

Duration
06:43
Key
6
Tempo
90 BPM

Share

More Songs by Sonu Nigam

Albums by Sonu Nigam

Similar Songs