Wada Raha(Sad)
2
views
Lyrics
तू ही मेरी आशिक़ी, जान-ए-मन, तुझसे है मेरी ख़ुशी बिन तेरे कुछ नहीं अब मेरी ज़िंदगी तू ही मेरी आशिक़ी, जान-ए-मन, तुझसे है मेरी ख़ुशी बिन तेरे कुछ नहीं अब मेरी ज़िंदगी तू ही मेरी आशिक़ी, जान-ए-मन, तुझसे है मेरी ख़ुशी ♪ तेरे लिए है बेचैन दिल, ढूँढे तुझे ही मेरी नज़र चाहूँ तुझे मैं कितना, सनम, तुझको नहीं है उसकी ख़बर ख़्वाबों में तू, आँखों में तू, धड़कन में तू, साँसों में तू देखा करूँ मैं जिसे रात-भर, तू है वही चाँदनी बिन तेरे कुछ नहीं अब मेरी ज़िंदगी तू ही मेरी आशिक़ी, जान-ए-मन, तुझसे है मेरी ख़ुशी ♪ तू है मेरे होंठों की दुआ, तू है मेरी चाहत का सिला ऐसा लगा दुनिया मिल गई, जो इश्क़ तेरा मुझको मिला तू चैन है, तू है वफ़ा, होना नहीं मुझसे ख़फ़ा पढ़ता रहूँ मैं जिसे हर घड़ी, तू है वही शायरी बिन तेरे कुछ नहीं अब मेरी ज़िंदगी तू ही मेरी आशिक़ी, जान-ए-मन, तुझसे है मेरी ख़ुशी बिन तेरे कुछ नहीं अब मेरी ज़िंदगी तू ही मेरी आशिक़ी, जान-ए-मन, तुझसे है मेरी ख़ुशी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:59
- Key
- 5
- Tempo
- 134 BPM