Yaara Re Yaara Re
1
views
Lyrics
यारा रे, यारा रे, दिल ने तुझको पुकारा रे प्यार मेरा तेरे लिए है, दिल भी तो है तुम्हारा रे यारा रे, यारा रे, दिल ने तुझको पुकारा रे प्यार मेरा तेरे लिए है, दिल भी तो है तुम्हारा रे मैं हूँ प्यासा, प्यार है बादल, तू ही तो है बरसात रे मैं हूँ पतझड़, प्यार है मौसम, तू ही तो है बहार रे मैं हूँ कश्ती, प्यार है सागर, तू ही तो है किनारा रे यारा रे (यारा), यारा रे (यारा), तू है सब से प्यारा रे प्यार मेरा तेरे लिए है, दिल भी तो है तुम्हारा रे ♪ तेरे बिन ये मेरी ज़िन्दगी कितनी थी अधूरी मिल गया तू, हो गई मेरी हर कमी भी पूरी मैं हूँ आँखें, प्यार है सपना, तू ही तो है निंदियाँ रे मैं हूँ माथा, प्यार है चेहरा, तू ही तो है बिंदियाँ रे मैं हूँ दिल और प्यार है धड़कन, तू ही तो है दिलदारा रे यारा रे (यारा), यारा रे (यारा), दिल ये तुझपे वारा रे प्यार मेरा तेरे लिए है, मैं तो सब कुछ हारा रे ♪ ये ज़माना कुछ भी कर ले, ना टूटेगा साथ ये रब ने हमको बनाया एक दूजे के लिए मैं हूँ सुर और प्यार है नग़मा, तू ही तो है सरगम रे मैं हूँ भँवरा, प्यार है खुशबू, तू ही तो है गुलशन रे मैं नज़र हूँ, प्यार है पलकें, तू ही तो है नज़ारा रे यारा रे (यारा), यारा रे (यारा), तेरा ही है सहारा रे प्यार मेरा तेरे लिए है, समझो दिल का इशारा रे यारा रे, यारा रे, दिल ने तुझको पुकारा रे प्यार मेरा तेरे लिए है, दिल भी तो है तुम्हारा रे मैं हूँ प्यासी, प्यार है बादल, तू ही तो है बरसात रे मैं हूँ पतझड़, प्यार है मौसम, तू ही तो है बहार रे मैं हूँ कश्ती, प्यार है सागर, तू ही तो है किनारा रे यारा रे (यारा), यारा रे (यारा), दिल ने तुझको पुकारा रे प्यार मेरा तेरे लिए है, दिल भी तो है तुम्हारा रे यारा रे (यारा), यारा रे (यारा), तू है सब से प्यारा रे प्यार मेरा तेरे लिए है, दिल भी तो है तुम्हारा रे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:19
- Tempo
- 92 BPM