Tu Jo Paas
6
views
Lyrics
तू जो पास है, दिल ख़ुश-मिज़ाज़ है तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं इस हँसी को बरक़रार रखना पास तेरे मैं रहूँ या नहीं चाहे दिल तेरी मौजूदगी हर मोड़ पे कहीं ना कहीं भाए मुझे तेरी सादगी अदाएँ तेरी मेरी जाँ ले रही ♪ हर अधूरी ख़्वाहिशों में तू शामिल है डूबते अरमानों का तू साहिल है तेरे बिना ना दिखता मुझको मंज़िल है अकेलेपन में तुझे ढूँढे मेरा दिल है नादानियाँ जी-भर के कर ले तू सौ ग़लतियाँ जो तेरी माफ़ हैं ख़फ़ा तुझसे मैं रह ना पाऊँ दिल मेरा जो इसके ख़िलाफ़ है मुस्कुराहटें हैं जो तेरी महफ़ूज़ हैं, जो तू संग है मेरे बेफ़िकर हैं ज़िंदगी के रास्ते चल पड़ा हूँ मैं बस तेरे वास्ते तू जो पास है, दिल ख़ुश-मिज़ाज़ है तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:32
- Key
- 7
- Tempo
- 140 BPM