Woh Purana Pyar
6
views
Lyrics
बस यूँ ही याद आया वो मासूम सा इज़हार बस यूँ ही याद आया वो उलझा सा इक़रार बेवकूफ़ ये दिल था तुझपे निसार याद है मुझको वो पुराना प्यार ♪ था बेपरवाह, थोड़ा नादाँ किए जो तुझसे वादे हज़ार तेरी बातों पे दिल था क़ुर्बां मुस्कुराहट मे ज़रा तेरी शिरकत से था मिलता क़रार याद है मुझको वो पुराना... प्यार रह गया जो वहीं पे तू भी मिट गया है ज़हन से बीते पल को आज है छीना वक़्त ने धुँधले पड़ रहे हैं जो यादें मुरझाने लगे अब वो लम्हे गुम होने लगे हैं वो कल के हमाक़तें बस यूँ ही याद आया वो पुराना... बस यूँ ही याद आया वो मासूम सा इज़हार बस यूँ ही याद आया वो उलझा सा इक़रार बेवकूफ़ ये दिल था तुझपे निसार याद है मुझको वो पुराना प्यार ♪ था बेपरवाह, थोड़ा नादाँ किए जो तुझसे वादे हज़ार तेरी बातों पे दिल था क़ुर्बां मुस्कुराहट मे ज़रा तेरी शिरकत से था मिलता क़रार याद है मुझको वो पुराना... प्यार रह गया जो वहीं पे तू भी मिट गया है ज़हन से बीते पल को आज है छीना वक़्त ने धुँधले पड़ रहे हैं जो यादें मुरझाने लगे अब वो लम्हे गुम होने लगे हैं वो कल के हमाक़तें बस यूँ ही याद आया वो पुराना...
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:19
- Key
- 5
- Tempo
- 110 BPM