Jo Mujhe Deewana Kar De

1 views

Lyrics

कह दे, तू कह दे बस
 आज वो बात तेरी हो जाएगी
 जब चला जाएगा
 वो किसको बोलेगी? अकेली रह जाएगी
 सच-सच कह दे, उससे कुछ ना छुपा तू
 जो भी है दिल में तेरे, सब कुछ बता तू
 ♪
 उसे सच कैसे मैं बोलूँ? हिम्मत है कहाँ
 अरे, हिम्मत है कहाँ
 ओ, उसे सच कैसे मैं बोलूँ? हिम्मत है कहाँ
 और बिन बोले वो समझे, ऐसी क़िस्मत है कहाँ
 जो मुझे दीवाना कर दे, मुझे ऐसा नशा करा दे
 जब तक मैं सच ना बोलूँ, मुझे तब तक तू पिला दे
 जो मुझे दीवाना कर दे, मुझे ऐसा नशा करा दे
 जब तक मैं सच ना बोलूँ, मुझे तब तक तू पिला दे
 ♪
 आने वाली है बस बात वो ज़ुबाँ पे
 बोल दूँगी बिन डरे सबके सामने यहाँ पे
 आने वाली है बस बात वो ज़ुबाँ पे
 बोल दूँगी बिन डरे सबके सामने यहाँ पे
 हाँ, पूछ लो बस उससे कोई
 इतना क्यूँ वो rude है
 ऐसे बनता है कि जैसे
 एकलौता ही dude है
 अब कैसे बोलूँ उसको
 जो मुझे तीन साल से कहना है?
 मुझे ले जाए उठा के वो
 मुझे उसके साथ ही रहना है
 मेरी चाहत कोई उसको कानों में जा के बता दे
 जब तक वो "हाँ," ना बोले, उसे तब तक तू पिला दे
 जो मुझे दीवाना कर दे, मुझे ऐसा नशा करा दे
 जब तक मैं सच ना बोलूँ, मुझे तब तक तू पिला दे
 ♪
 रखे हैं मैंने भी तुझसे छुपा के
 चोरी किए थे मैंने जो भी सितारे
 सोचा था दूँगा तुझको मैं उस दिन
 नाम तू मेरा जब खुल के पुकारे
 लो पुकारा नाम तुम्हारा
 जो भी चुराया है, हवाले मेरे कर दो
 तोड़ के ला दो मुझे तारे वो सारे
 और ला के उनको मेरी जेबों में भर दो
 ये सारे के सारे तारे वैसे तो हैं बड़े प्यारे
 थोड़े से मैं भी रख लूँ, अभी चाँद के पास हैं सारे
 ये चंदा और ये तारे, सारे के सारे तुम्हारे
 तू बोले तो आसमाँ भी मैं नाम कर दूँ तुम्हारे
 जो मुझे दीवाना कर दे, मुझे ऐसा नशा करा दे
 जब तक मैं सच ना बोलूँ, मुझे तब तक तू पिला दे
 जो मुझे दीवाना... (ना-ना-ना-ना-ना)
 मुझे ऐसा नशा करा दे (तिर-ना-ना-ना)
 जब तक मैं सच ना बोलूँ, मुझे तब तक तू पिला दे
 कह दे, तू कह दे
 कह दे, तू कह दे
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:10
Key
4
Tempo
107 BPM

Share

More Songs by Tulsi Kumar

Albums by Tulsi Kumar

Similar Songs