Ab Tumhare Hawale Watan (Part - 2)

2 views

Lyrics

वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ
 (वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ)
 (वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ)
 (वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ)
 ♪
 हम फ़ौजी इस देश की धड़कन हैं
 हर दिल का हम प्यार, माँ की तड़पन है
 हम फ़ौजी इस देश की धड़कन हैं
 हर दिल का हम प्यार, माँ की तड़पन है
 पूरा कर के चलें हर वचन, साथियों
 अब तुम्हारे हवाले वतन, साथियों
 (साथियों, साथियों, साथियों, साथियों)
 अब तुम्हारे हवाले वतन, साथियों
 ♪
 (वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ)
 (वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ)
 खुशबू बनके बहारों में आएँगे हम
 चाँद-तारों में भी झिलमिलाएँगे हम
 खुशबू बनके बहारों में आएँगे हम
 चाँद-तारों में भी झिलमिलाएँगे हम
 याद करना हमेशा हमें तुम, मगर
 ना भिगोना कभी तुम नयन, साथियों
 ना भिगोना कभी तुम नयन, साथियों
 ना भिगोना कभी तुम नयन साथियों, नयन साथियों
 (साथियों, साथियों, साथियों, साथियों)
 अब तुम्हारे हवाले वतन, साथियों
 हम फ़ौजी इस देश की धड़कन हैं
 हर दिल का हम प्यार, माँ की तड़पन है
 पूरा कर के चलें हर वचन, साथियों
 अब तुम्हारे हवाले वतन, साथियों
 (साथियों, साथियों, साथियों, साथियों)
 अब तुम्हारे हवाले वतन, साथियों
 (वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ)
 (वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ)
 चाहे गर्दन कटे, खून चाहे बहे
 ग़म ना लेकिन ग़ुलामी का धरती सहे
 चाहे गर्दन कटे, खून चाहे बहे
 ग़म ना लेकिन ग़ुलामी का धरती सहे
 आसमानों से ऊँचा तिरंगा रहे
 आसमानों से ऊँचा तिरंगा रहे
 दिल से बुझने ना दो ये अगन साथियों, अगन साथियों
 (साथियों, साथियों, साथियों, साथियों)
 अब तुम्हारे हवाले वतन, साथियों
 (वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ)
 (वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ)
 (वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ)
 (वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, माँ)
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:49
Key
8
Tempo
84 BPM

Share

More Songs by Udit Narayan

Albums by Udit Narayan

Similar Songs