Dekho Dekho Jaanam
1
views
Lyrics
देखो-देखो जानम, हम दिल अपना तेरे लिए लाए सोचो-सोचो दुनिया में क्यूँ आए? तेरे लिए आए Hey, देखो-देखो जानम, हम दिल अपना तेरे लिए लाए सोचो-सोचो दुनिया में क्यूँ आए? तेरे लिए आए अब तू हमें चाहे, अब तू हमें भूले, हम तो बने रहेंगे तेरे साए देखो-देखो जानम, हम दिल अपना तेरे लिए लाए सोचो-सोचो दुनिया में क्यूँ आए? तेरे लिए आए अब तू हमें चाहे, अब तू हमें भूले, हम तो बने रहेंगे तेरे साए देखो-देखो जानम, हम दिल अपना तेरे लिए लाए सोचो-सोचो दुनिया में क्यूँ आए? तेरे लिए आए ♪ ये क्या हमें हुआ? ये क्या तुम्हें हुआ? साँसों के दरियाँ में कुलमुल सी होने लगी नई है ये सज़ा, सज़ा में है मज़ा चाहत को चाहत की शबनम भिगोने लगी अब और क्या चाहे, अब और क्या देखे देखा तुम्हें तो दिल से निकली हाए Hey, देखो-देखो जानम, हम दिल अपना तेरे लिए लाए सोचो-सोचो दुनिया में क्यूँ आए? तेरे लिए आए ♪ "सुनो, ज़रा सुनो, चुनो, हमें चुनो" आँखों ने आँखों से शरमा के कुछ कह दिया "सुना, मैंने सुना, चुना, तुम्हें चुना" शीशे ने शीशे से टकरा के कुछ कह दिया है पल मुरादों के, ये पल है यादों के अब मेरी जाँ रहे या चली जाए देखो-देखो जानम, हम दिल अपना तेरे लिए लाए (लाए) सोचो-सोचो दुनिया में क्यूँ आए? तेरे लिए आए (आए) अब तू हमें चाहे, अब तू हमें भूले, हम तो बने रहेंगे तेरे साए देखो-देखो जानम, हम दिल अपना तेरे लिए लाए (लाए) सोचो-सोचो दुनिया में क्यूँ आए? तेरे लिए आए (आए)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:13
- Key
- 9
- Tempo
- 172 BPM