Hua Salaam Dil Ka
2
views
Lyrics
हुआ सलाम दिल का, मैंने आशिक़ी कर ली हुआ सलाम दिल का, मैंने आशिक़ी कर ली उम्र-भर के लिए तुमसे दोस्ती कर ली उम्र-भर के लिए तुमसे दोस्ती कर ली हुआ सलाम दिल का, मैंने आशिक़ी कर ली हुआ सलाम दिल का, मैंने आशिक़ी कर ली हुआ सलाम दिल का, मैंने आशिक़ी कर ली उम्र-भर के लिए तुमसे दोस्ती कर ली उम्र-भर के लिए तुमसे दोस्ती कर ली हुआ सलाम दिल का, दिल का ♪ अजब सी ये चाहत है, ये पहली मोहब्बत है पूछो ना कैसा हाल है अँधेरों में, उजालों में, मैं खोई हूँ ख़यालों में ये तो ग़ज़ब का साल है प्यार के दिए जला के मैंने रौशनी कर ली प्यार के दिए जला के मैंने रौशनी कर ली हुआ सलाम दिल का, मैंने आशिक़ी कर ली हुआ सलाम दिल का, मैंने आशिक़ी कर ली ♪ कहीं भी चली जाऊँ मैं, तुझे ही बस पाऊँ मैं पहरा है तेरा हर जगह नज़र में बसी है तू, नज़ारों में छुपी है तू चेहरा है तेरा हर जगह जान जाएगी अगर तूने बेरुख़ी कर ली जान जाएगी अगर तूने बेरुख़ी कर ली हुआ सलाम दिल का, मैंने आशिक़ी कर ली हुआ सलाम दिल का, मैंने आशिक़ी कर ली उम्र-भर के लिए तुमसे दोस्ती कर ली उम्र-भर के लिए तुमसे दोस्ती कर ली
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:56
- Key
- 5
- Tempo
- 83 BPM