Hum Yaar Hai Tumhare

2 views

Lyrics

हम यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
 हम से मिला करो, हम से मिला करो
 ♪
 हम यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
 हम से मिला करो, हम से मिला करो
 हम यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
 हम से मिला करो, हम से मिला करो
 कोई शिकवा अगर हो और शिक़ायत अगर हो
 हम से गिला करो, हम से गिला करो
 जा, मैंने भी प्यार किया है
 हाँ, मैंने भी प्यार किया है
 हम प्यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
 हम से मिला करो, ओ, हम से मिला करो
 कोई शिकवा अगर हो और शिक़ायत अगर हो
 हम से गिला करो, ओ, हम से गिला करो
 जा, मैंने भी प्यार किया है
 हाँ, मैंने भी प्यार किया है
 हम यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
 हम से मिला करो, ओ, हम से मिला करो
 ♪
 ज़ुल्फ़ों को गिरा के, पलकों को झुकाना
 सीखा है कहाँ से ये जादू चलाना?
 आता है तुम्हें तो यूँ बातें बनाना
 जाओ जी, हटो भी, छोड़ो यूँ सताना
 ♪
 छा रही है ख़ुमारी, बढ़ रही बेक़रारी
 यूँ ना हँसा करो, यूँ ना हँसा करो
 ओ, कोई शिकवा अगर हो और शिक़ायत अगर हो
 हम से गिला करो, ओ, हम से गिला करो
 ♪
 दीवानों के जैसे करते हो शरारत
 हम को तो पता है तेरे दिल की हक़ीक़त
 दीवानों के जैसे करते हो शरारत
 हम को तो पता है तेरे दिल की हक़ीक़त
 समझो ना ज़रा तुम मौसम का इशारा
 ऐसे तो अकेले ना होगा गुज़ारा
 ♪
 ऐसे आहें भरो ना, मस्तियाँ यूँ करो ना
 ज़िद ना किया करो, के ज़िद ना किया करो
 कोई शिकवा अगर हो और शिक़ायत अगर हो
 हम से गिला करो, हम से गिला करो
 हम प्यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
 हम से मिला करो, ओ, हम से मिला करो
 हम यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
 हम से मिला करो, हम से मिला करो
 कोई शिकवा अगर हो और शिक़ायत अगर हो
 हम से गिला करो, हम से गिला करो
 हाँ, मैंने भी प्यार किया है
 

Audio Features

Song Details

Duration
07:14
Key
9
Tempo
154 BPM

Share

More Songs by Udit Narayan

Albums by Udit Narayan

Similar Songs