Kehta Hai Mera Jiya - Raja Bhaiya / Soundtrack Version
2
views
Lyrics
कहता है मेरा जिया, "हाय, बाँहों में भर ले, पिया" कहता है मेरा जिया, "बाँहों में भर ले, पिया" तूने मेरे तन-मन में क्या भर दिया? प्यार का ये रोग दिया, क्या कर दिया? प्यार का ये रोग दिया, क्या कर दिया? तन पे ना हाथ लगा, मन में ना प्यास जगा अरे, तन पे ना हाथ लगा, मन में ना प्यास जगा बचपन से मैं हूँ बाल-ब्रह्मचारी चक्कर चला कहीं और, नारी चक्कर चला कहीं और, नारी ♪ मैं क्या करूँ, मुझको इतना बता दे बेदर्दी दिलबर, कोई तो दवा दे हाँ, मैं क्या करूँ, मुझको इतना बता दे बेदर्दी दिलबर, कोई तो दवा दे अरे, तेरे लिए doctor को बुलाऊँ वो जो कहे, वो दवा लेके आऊँ बड़ा ना-समझ है मेरा साथिया प्यार का ये रोग दिया, क्या कर दिया? प्यार का ये रोग दिया, क्या कर दिया? ♪ अंदर तेरे पाप की गागरी ऐसे ना भटका मुझे, सुंदरी Hey-hey-hey, अंदर तेरे पाप की गागरी ऐसे ना भटका मुझे, सुंदरी ये रोग मेरा बड़ा ख़ास है इसकी दवा बस तेरे पास है अरे, मान मेरा कहना, ओ, कन्या कुँवारी चक्कर चला कहीं और, नारी चक्कर चला कहीं और, नारी हाय, कहता है मेरा जिया, "हाय, बाँहों में भर ले, पिया" तूने मेरे तन-मन में क्या भर दिया? प्यार का ये रोग दिया, क्या कर दिया? बचपन से मैं हूँ बाल-ब्रह्मचारी चक्कर चला कहीं और, नारी प्यार का ये रोग दिया, क्या कर दिया? अरे, चक्कर चला कहीं और, नारी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:11
- Key
- 9
- Tempo
- 180 BPM