Kuchh Bhi Nahin Kuchh Nahin

2 views

Lyrics

कुछ भी नहीं, कुछ नहीं है
 बिन तेरे कुछ नहीं है
 कुछ भी नहीं, कुछ नहीं है
 बिन तेरे कुछ नहीं है
 बाँहों का सहारा दे-दे
 जीने का बहाना दे-दे
 बाँहों का सहारा दे-दे
 जीने का बहाना दे-दे
 तू ही है, बस तू ही है
 बिन तेरे कुछ नहीं है
 बाँहों का सहारा दे-दे
 जीने का बहाना दे-दे
 बाँहों का सहारा दे-दे
 जीने का बहाना दे-दे
 कुछ भी नहीं, कुछ नहीं है
 बिन तेरे कुछ नहीं है
 ♪
 आए ये ही दुआ होंठों पर
 चाहूँ तुझ को ही उम्र-भर
 जब से साथ मिला है तेरा
 पूरा ख़ाब हुआ है मेरा
 अरमाँ नहीं अब कोई है
 बिन तेरे कुछ नहीं है
 बाँहों का सहारा दे-दे
 जीने का बहाना दे-दे
 बाँहों का सहारा दे-दे
 जीने का बहाना दे-दे
 कुछ भी नहीं, कुछ नहीं है
 बिन तेरे कुछ नहीं है
 ♪
 मुझ को चाहोगी क्या जीते-जी?
 तुझ को चाहेंगे हम मर के भी
 इतना चाहत पे है यक़ीं?
 जितना अपने ख़ुदा पे नहीं
 वो ही मेरी बंदगी है
 बिन तेरे कुछ नहीं है
 कुछ भी नहीं, कुछ नहीं है
 बिन तेरे कुछ नहीं है
 बाँहों का सहारा दे-दे
 जीने का बहाना दे-दे
 बाँहों का सहारा दे-दे
 जीने का बहाना दे-दे
 कुछ भी नहीं, कुछ नहीं है
 बिन तेरे कुछ नहीं है
 तू ही है, बस तू ही है
 बिन तेरे कुछ नहीं है
 कुछ भी नहीं, कुछ नहीं है
 बिन तेरे कुछ नहीं है
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:52
Key
10
Tempo
88 BPM

Share

More Songs by Udit Narayan

Albums by Udit Narayan

Similar Songs