Mubarak Mubarak - Remix
1
views
Lyrics
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे ♪ (मुबारक-मुबारक, मुबारक-मुबारक) (मुबारक-मुबारक, मुबारक-मुबारक) मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी तुम्हारे क़दम चूमें ये दुनिया सारी तुम्हारे क़दम चूमें ये दुनिया सारी सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी ♪ तुम्हारे लिए हैं बहारों के मौसम ना आए कभी ज़िंदगी में कोई ग़म हमारा है क्या? यार, हम हैं दीवाने हमारी तड़प तो कोई भी ना जाने मिले ना तुम्हें इश्क़ में बेक़रारी मिले ना तुम्हें इश्क़ में बेक़रारी सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी ♪ कि जन्मों के रिश्ते नहीं तोड़े जाते सफ़र में नहीं हमसफ़र छोड़े जाते ना रस्म-ओ-रिवाजों को तुम भूल जाना जो ली है क़सम तो इसे तुम निभाना कि हम ने तो तनहा उमर है गुज़ारी कि हम ने तो तनहा उमर है गुज़ारी सदा ख़ुश रहो, ये दुआ है हमारी तुम्हारे क़दम चूमें ये दुनिया सारी तुम्हारे क़दम चूमें ये दुनिया सारी सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:54
- Key
- 7
- Tempo
- 100 BPM