Mujhe Pyar Hai Sirf Tumse Jaanam
1
views
Lyrics
मुझे प्यार है, प्यार है सिर्फ़ तुमसे (तुमसे) मेरे जीने की बहार है सिर्फ़ तुमसे (तुमसे) मेरी ज़िन्दगी गुलज़ार है सिर्फ़ तुमसे (तुमसे) मेरा आज ये इक़रार है सिर्फ़ तुमसे जानम, ना जाना छोड़कर मुझे कभी जानम, ना जाना छोड़कर मुझे कभी जानम, हो जानम, हाँ जानम ♪ इक खुशी की तमन्ना मुझको तड़पा रही थी यूँ ही तनहाइयों में ज़िन्दगी जा रही थी मेरी दुनिया में आ के, मुझको अपना बना के बदल दी तुमने मेरी ज़िन्दगी जानम, ना जाना छोड़कर मुझे कभी जानम, ना जाना छोड़कर मुझे कभी जानम, हो जानम, हाँ जानम ♪ उम्र भर साथ दूँगा मैं तेरा मीत बन के देख ना अब तमाशे मेरे दीवानेपन के इस जहाँ को भुला के, तुमको दिल में छुपा के करूँगा मैं तुम्हारी बंदगी जानम, ना जाना छोड़कर मुझे कभी जानम, ना जाना छोड़कर मुझे कभी जानम, हो जानम, हाँ जानम मुझे प्यार है, प्यार है सिर्फ़ तुमसे (तुमसे) मेरे जीने की बहार है सिर्फ़ तुमसे (तुमसे) मेरी ज़िन्दगी गुलज़ार है सिर्फ़ तुमसे (तुमसे) मेरा आज ये इक़रार है सिर्फ़ तुमसे जानम, ना जाना छोड़कर मुझे कभी जानम, ना जाना छोड़कर मुझे कभी जानम, हो जानम, हाँ जानम
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:41
- Tempo
- 125 BPM