Nazar Ka Milana
1
views
Lyrics
नज़र का मिलाना मोहब्बत है नज़र का झुकाना मोहब्बत है नज़र का मिलाना मोहब्बत है नज़र का झुकाना मोहब्बत है तुम चाहे जिससे पूछ लो, मेरे सनम तुम चाहे जिससे पूछ लो, मेरे सनम यूँ दिल को चुराना मोहब्बत है यूँ नज़दीक आना मोहब्बत है तुम चाहे जिससे पूछ लो, मेरे सनम तुम चाहे जिससे पूछ लो, मेरे सनम यूँ मुझको सताना मोहब्बत है नज़र का मिलाना मोहब्बत है ♪ अच्छी नहीं है, जानाँ, ये आदत छुपती नहीं है ऐसे छुपाने से चाहत हो, देखो जी, ऐसे शरारत करो ना सब देख लेंगे, ऐसे मुझको छुओ ना यूँ सब से छुपाना मोहब्बत है यूँ शरमाना मोहब्बत है तुम चाहे जिससे पूछ लो, मेरे सनम तुम चाहे जिससे पूछ लो, मेरे सनम यूँ मुझको सताना मोहब्बत है यूँ मुझको सताना मोहब्बत है ♪ आशिक़ बनाए मुझको तेरी अदाएँ तुझको बुलाए मेरी बेचैन बाँहें हो, देखो ना ऐसे मुझको दीवानगी से जाने क्यूँ डर लगता है इस बेख़ुदी से यूँ करना बहाना मोहब्बत है यूँ ज़ुल्फ़ें गिराना मोहब्बत है तुम चाहे जिससे पूछ लो, मेरे सनम तुम चाहे जिससे पूछ लो, मेरे सनम यूँ दिल को चुराना मोहब्बत है यूँ नज़दीक आना मोहब्बत है तुम चाहे जिससे पूछ लो, मेरे सनम तुम चाहे जिससे पूछ लो, मेरे सनम यूँ मुझको सताना मोहब्बत है नज़र का मिलाना मोहब्बत है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:11
- Key
- 11
- Tempo
- 156 BPM