Teri Aankhon Ka Andaz
2
views
Lyrics
तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है तू प्यार मुझ से ही करता है तेरी बातों का अंदाज़ कहता है, क्या? तू यार मुझ पे ही मरती है ♪ तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है तू प्यार मुझ से ही करता है तेरी बातों का अंदाज़ कहता है तू यार मुझ पे ही मरती है तेरे पास मैं आऊँ, तुझे प्यार सिखाऊँ तुझ पे जान लुटाऊँ, जान-ए-जानाँ मेरा दिल धड़काया, मुझे इश्क़ सिखाया मुझे अपना बनाया तू दीवाना वादा किया है, क़सम हम ने ली है ना हम होंगे मिलके जुदा तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है तू प्यार मुझ से ही करती है तेरी बातों का अंदाज़ कहता है तू यार मुझ पे ही मरता है ♪ नया सिलसिला है, नई दोस्ती है नया दिलरुबा है, नई दिल्लगी है खुले आसमानों के नीचे मिले हैं मोहब्बत में दो दिल जवाँ तेरी साँसों का हर साज़ कहता है तू प्यार मुझ से ही करता है उफ़, बहकने का अंदाज़ कहता है तू यार मुझ पे ही मरती है ♪ ना मैं होश में हूँ, ना तुझ को ख़बर है हो, मेरी चाहतों का ये तुझ पे असर है चलो, एक-दूजे में ऐसे समाएँ कि देखे ना हम को जहाँ तेरे ख़्वाबों का हर राज़ कहता है तू प्यार मुझ से ही करता है हाए, लिपटने का अंदाज़ कहता है तू यार मुझ पे ही मरती है तेरे पास मैं आऊँ, तुझे प्यार सिखाऊँ तुझ पे जान लुटाऊँ, जान-ए-जानाँ ओ, मेरा दिल धड़काया, मुझे इश्क़ सिखाया मुझे अपना बनाया तू दीवाना वादा किया है, क़सम हम ने ली है ना हम होंगे मिलके जुदा तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है तू प्यार मुझ से ही करती है हाँ, तेरी बातों का अंदाज़ कहता है तू यार मुझ पे ही मरता है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:48
- Key
- 10
- Tempo
- 117 BPM