Thoda Sa Pyar Hua Hai
2
views
Lyrics
थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाक़ी थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाक़ी ♪ थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाक़ी थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाक़ी हम तो दिल दे ही चुके, ओ-ओ-ओ हम तो दिल दे ही चुके, बस तेरी "हाँ" है बाक़ी थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाक़ी थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाक़ी ♪ कौन सा मोड़ आया ज़िंदगी के सफ़र में? बस गया तू ही तू अब तो मेरी नज़र में दिल की हर एक धड़कन तुझको पहचानती है मेरी चाहत है अब क्या, तू नहीं जानती है? मैं तुझे जान गई, ओ-ओ-ओ तुझको पहचान गई, फिर भी तेरी "हाँ" है बाक़ी थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाक़ी थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाक़ी ♪ आज ये क्या हुआ है? दिल नहीं मेरा बस में इस लिए सोचती हूँ, "तोड़ दूँ सारी रस्में" उम्र-भर के लिए तू आ मेरा साथ दे-दे तेरा हो जाऊँगा मैं, हाथों में हाथ दे-दे हाथों में हाथ सही, ओ-ओ-ओ तू मेरे साथ सही, फिर भी तेरी "हाँ" है बाक़ी थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाक़ी थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाक़ी थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाक़ी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:52
- Tempo
- 81 BPM