Tu Jo Hans Hans Ke - Raja Bhaiya / Soundtrack Version

3 views

Lyrics

तू जो हँस-हँस के, सनम, मुझसे बात करती है
 तू जो हँस-हँस के, सनम, मुझसे बात करती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 तेरी चाहत जो मेरे साथ-साथ चलती है
 तेरी चाहत जो मेरे साथ-साथ चलती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 ♪
 मैंने एक बार नहीं, बार-बार देखा है
 तेरे हाथों में मेरे प्यार की जो रेखा है
 मैंने एक बार नहीं, बार-बार देखा है
 तेरे हाथों में मेरे प्यार की जो रेखा है
 तेरी ख़ुशबू मेरी साँसों में जो महकती है
 तेरी ख़ुशबू मेरी साँसों में जो महकती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 ♪
 मेरे हमदर्द, तू समझा दे दिल दीवानी को
 हर भली चीज़ बुरी लगती है ज़माने को
 मेरे हमदर्द, तू समझा दे दिल दीवानी को
 हर भली चीज़ बुरी लगती है ज़माने को
 मेरी रग-रग में वफ़ा बनके लहू बहती है
 मेरी रग-रग में वफ़ा बनके लहू बहती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 ♪
 मैं तेरे ख़्वाब सजाता हूँ अपनी आँखों में
 नाम आ जाता है तेरा मेरी हर बातों में
 मैं तेरे ख़्वाब सजाता हूँ अपनी आँखों में
 नाम आ जाता है तेरा मेरी हर बातों में
 तेरी तारीफ़ मेरे लब से जो निकलती है
 तेरी तारीफ़ मेरे लब से जो निकलती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 तू जो हँस-हँस के, सनम, मुझसे बात करती है
 तेरी चाहत जो मेरे साथ-साथ चलती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:02
Key
6
Tempo
158 BPM

Share

More Songs by Udit Narayan

Albums by Udit Narayan

Similar Songs