Woh Chaand Kahan Se Laogi

1 views

Lyrics

दिल तोड़ा तो क्यूँ तोड़ा? इतना तो बता देती
 कोई बहाना कर लेती, कोई तो वजह देती
 ♪
 Hmm, दिल तोड़ा तो क्यूँ तोड़ा? इतना तो बता देती
 कोई बहाना कर लेती, कोई तो वजह देती
 जब याद तुम्हें मैं आऊँगा
 रातों में बहुत घबराओगी
 क्या चीज़ गँवा दी है तुम ने
 ये सोच के सो ना पाओगी
 क्या चीज़ गँवा दी है तुम ने
 ये सोच के सो ना पाओगी
 जो चाँद तुम्हारा मेरा था
 वो चाँद कहाँ से लाओगी?
 क्या चीज़ गँवा दी है तुम ने
 ये सोच के सो ना पाओगी
 ♪
 क्या-क्या बातें करती थी बाँहों में खो के
 "तुम जो बिछड़े, मर जाऊँगी मैं रो-रो के"
 ♪
 औरों से तुम दोहराती हो जब ये बातें
 याद आती हैं क्या मेरे संग गुज़री रातें?
 देखने वाले तुम्हें तो होंगे लाखों में
 मेरे जैसा प्यार होगा किस की आँखों में
 चाहे जितनी कोशिश कर लो
 किसी और की हो ना पाओगी
 क्या चीज़ गँवा दी है तुम ने
 ये सोच के सो ना पाओगी
 क्या चीज़ गँवा दी है तुम ने
 ये सोच के सो ना पाओगी
 जो चाँद तुम्हारा मेरा था
 वो चाँद कहाँ से लाओगी?
 क्या चीज़ गँवा दी है तुम ने
 ये सोच के सो ना पाओगी
 आसमाँ तेरा रोशनी को तरस जाएगा
 चाँद ये लौट कर अब ना आएगा
 ♪
 जो चाँद तुम्हारा मेरा था
 वो चाँद कहाँ से लाओगी?
 क्या चीज़ गँवा दी है तुम ने
 ये सोच के सो ना पाओगी
 बारिशों में छुप के जितना रोया हूँ मैं
 तुम को भी उतना कभी रोना पड़ेगा
 सिर्फ़ मेरा टूटना काफ़ी नहीं है
 तुम को भी तो मुंतशिर होना पड़ेगा
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:40
Key
8
Tempo
143 BPM

Share

More Songs by Various Artists

Albums by Various Artists

Similar Songs