Balam Pichkari

2 views

Lyrics

बलम, पिचकारी जो तूने मुझे मारी
 तो बोले रे ज़माना, "खराबी हो गई"
 मेरे अंग राजा, जो तेरा रंग लागा
 तो सीधी-सादी छोरी शराबी हो गई
 ♪
 इतना मज़ा क्यूँ आ रहा है?
 तूने हवा में भाँग मिलाया
 ♪
 इतना मज़ा क्यूँ आ रहा है?
 तूने हवा में भाँग मिलाया
 दुगना नशा क्यूँ हो रहा है?
 आँखों से मीठा तूने खिलाया
 हो, तेरी मलमल की कुर्ती गुलाबी हो गई
 मनचली चाल कैसे नवाबी हो गई? तो...
 बलम, पिचकारी जो तूने मुझे मारी
 तो सीधी-सादी छोरी शराबी हो गई
 हाँ, jeans पहन के जो तूने मारा ठुमका
 तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गई
 बलम, पिचकारी जो तूने मुझे मारी
 तो सीधी-सादी छोरी शराबी हो गई
 हाँ, jeans पहन के जो तूने मारा ठुमका
 तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गई
 ♪
 तेरी कलाई है, हाथों में आई है
 मैंने मरोड़ा तो लगती मलाई है
 महँगा पड़ेगा ये चस्का मलाई का
 उपवास करने में तेरी भलाई है
 ♪
 हो, बिंदिया तेरी माहताबी हो गई
 दिल के अरमानों में बेहिसाबी हो गई, तो...
 बलम, पिचकारी जो तूने मुझे मारी
 तो सीधी-सादी छोरी शराबी हो गई
 हाँ, jeans पहन के जो तूने मारा ठुमका
 तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गई
 बलम, पिचकारी जो तूने मुझे मारी
 तो सीधी-सादी छोरी शराबी हो गई
 हाँ, jeans पहन के जो तूने मारा ठुमका
 तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गई
 ♪
 ओ, क्यूँ no vacancy की होंठों पे गाली है?
 जबकि तेरे दिल का कमरा तो खाली है
 (कमरा तो खाली है, कमरा तो खाली है)
 मुझको पता है रे, क्या चाहता है तू
 बोली भजन तेरी, नीयत कव्वाली है
 ज़ुल्मी ये हाज़िर जवाबी हो गई
 तू तो हर ताले की आज चाबी हो गई, तो...
 बलम, पिचकारी जो तूने मुझे मारी
 तो सीधी-सादी छोरी शराबी हो गई
 हाँ, jeans पहन के जो तूने मारा ठुमका
 तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गई
 बलम, पिचकारी जो तूने मुझे मारी
 तो सीधी-सादी छोरी शराबी हो गई
 हाँ, jeans पहन के जो तूने मारा ठुमका
 तो लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गई
 हाँ, बोले रे ज़माना, "खराबी हो गई"
 हाँ, बोले रे ज़माना, "खराबी हो गई"
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:48
Tempo
120 BPM

Share

More Songs by Vishal Dadlani'

Similar Songs