Bahara (From "I Hate Luv Storys") - Chill Version

1 views

Lyrics

हाय, तोहरा साजन आयो तोहरे देस
 बदली बदरा, बदला सावन
 बदला जग ने भेस रे
 तोहरा साजन आयो तोहरे देस
 नींदें-वींदें रहती हैं आजकल
 बस उसके ही ख़्वाबों के लिबास में
 जाने कब थम गए ये क़दम
 एक उसके ही घर के पास में
 रास्ता, भूला मैं अपना रास्ता
 बहारा-बहारा हुआ दिल पहली बार वे
 बहारा-बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
 बहारा-बहारा हुआ दिल पहली-पहली बार वे
 ♪
 वो जो लफ़्ज़ थे बंधे हुए, लबों पे खुल गए
 मैं उसे मिला तो रंग से हैं मुझमें घुल गए कुछ इस क़दर
 मुझमें मैं अब हूँ किधर
 मैं हूँ किधर क्या बताऊँ, सिर्फ़ उसको है पता
 बहारा-बहारा हुआ दिल पहली बार वे
 बहारा-बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
 बहारा-बहारा हुआ दिल पहली-पहली बार वे
 ओ, तोहरा साजन आयो तोहरे देस
 बदली बदरा, बदल सावन
 बदला जग ने भेस रे
 तोहरा साजन आयो तोहरे देस
 नींदें-वींदें रहती हैं आजकल
 बस उसके ही ख़्वाबों के लिबास में
 जाने कब थम गए ये क़दम
 एक उसके ही घर के पास में
 रास्ता, भूला मैं अपना रास्ता
 बहारा-बहारा हुआ दिल पहली बार वे
 बहारा-बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
 बहारा-बहारा हुआ दिल पहली-पहली बार वे
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:04
Key
11
Tempo
88 BPM

Share

More Songs by Vishal-Shekhar

Albums by Vishal-Shekhar

Similar Songs