Tu Jahaan - LoFi Mix

2 views

Lyrics

तू जहाँ, मैं वहाँ
 संग-संग यूँ चलूँ तेरे, जैसे तेरा आसमाँ
 तू जहाँ, मैं वहाँ
 संग-संग यूँ चलूँ तेरे, जैसे तेरा आसमाँ
 ♪
 जो धूप निकले, छाया बन जाऊँगा
 जो हो तू अकेली, साया बन जाऊँगा
 जो उल्झन में हो, मन मैं बहलाऊँगा
 तुम आ गए हो तो जीना आया है
 ख़ुशियों का तुमने ये जाल बिछाया है
 खोया है ख़ुद को या सबकुछ पाया है
 तू जहाँ, मैं वहाँ
 संग-संग यूँ चलूँ तेरे, जैसे तेरा आसमाँ
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:08
Key
5
Tempo
142 BPM

Share

More Songs by Vishal-Shekhar

Albums by Vishal-Shekhar

Similar Songs