Yaara Tu
6
views
Lyrics
बना हूँ राख से मैं, मिलूँगा ख़ाक में मैं मैं ख़ाली बर्तन कोई, फिरूँ लद्दाख में मैं मुझे जाने से पहले है कुछ तो ऐसा करना गड़ा हो तेरे दिल में मेरा झंडा रे यारा, तू है ख़्वाबों में यारा, तू है यादों में यारा, तू है बातों में यारा, तू है रातों में है नीचे रेत मेरे, ऊपर तारे-तारे हों जैसे यार मेरे कमीने प्यारे-प्यारे बदलते जाएँ रस्ते, बदलते हैं नज़ारे मैं रखूँ सब को दिल में सँभाल के यारा, तू है ख़्वाबों में यारा, तू है यादों में यारा, तू है बातों में यारा, तू है यादों में क़ाफ़िला मस्त है मंज़िलें भूल के क्या पता, जाए कहाँ ये वो करे, दिल जो कहे मैं क्या-क्या तुझे बताऊँ, लंबी बातें मेरी मैं कैसे तुझे भुलाऊँ कि मीठी धुन है तेरी तुझे जो गुनगुनाऊँ तो भीगें आँखें मेरी कि बंजर रस्तों पे भी नैना बरसे रे यारा, तू है ख़्वाबों में यारा, तू है यादों में यारा, तू है ख़्वाबों में यारा, तू है बातों में यारा, तू है वादों में
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:28
- Key
- 4
- Tempo
- 104 BPM