Deewane Hum Nahi - Version 1.0

1 views

Lyrics

यूँ ना परदा कर, अब तो आजा मेरे सामने
 तेरा हूँ मैं, मेरी हर साँसें तेरा नाम लें
 बहकी-बहकी निगाहें ढूँढें तेरे रास्ते
 आती है तो ले जाती मेरी हर शिकायतें
 लहरों सी बहती है वो, चलती शान से, है हटके
 क़ातिल ये रुख़ तेरा है, क़ातिल हर अदा
 दीवाने हम नहीं होते, दीवानी रात आती है
 मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत आज़माती है
 किसी की आँखों से, किसी की बातों से
 किसी की चाहत से, किसी की आदत से
 हाय-रे, दिल को सताती है, बहुत ज़्यादा तड़पाती है
 हाय-रे, दिल को सताती है, बहुत ज़्यादा तड़पाती है
 ♪
 इश्क़-विश्क़ में उलझ गया वो छोड़ के दुनियादारी
 भूल गया वो खुल के जीना, ਰਾਤ ਨਸ਼ੇ ਵਿੱਚ ਵਾਰੀ
 इश्क़-विश्क़ में उलझ गया वो छोड़ के दुनियादारी
 भूल गया वो खुल के जीना, ਰਾਤ ਨਸ਼ੇ ਵਿੱਚ ਵਾਰੀ
 माँगता है वो दुआ, क़ुबूल करो, अल बारी
 डूब गए सब राही दर पे, आज भी क़िस्सा ज़ारी
 ♪
 लहरों सी बहती है वो, चलती शान से, है हटके
 क़ातिल ये रुख़ तेरा है, क़ातिल हर अदा
 दीवाने हम नहीं होते, दीवानी रात आती है
 मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत आज़माती है
 किसी की आँखों से, किसी की बातों से
 किसी की चाहत से, किसी की आदत से
 हाय-रे, दिल को सताती है, बहुत ज़्यादा तड़पाती है
 हाय-रे, दिल को सताती है, बहुत ज़्यादा तड़पाती है
 तेरा आना लिखा है मैंने, तेरा जाना लिखा है मैंने
 मोहब्बत लिखी है मैंने, नफ़रत लिखी है मैंने
 कुछ गीत लिखे हैं, कुछ अल्फ़ाज़ लिखे हैं
 कुछ होश में लिखा है, कुछ बेहोश लिखा है
 मगर देख दीवानगी मेरी
 ख़ुदा ने तू नहीं तो तेरे जैसा मेरे नाम लिखा है
 तेरे जैसा मेरे नाम लिखा है
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:50
Tempo
180 BPM

Share

More Songs by Aditya Yadav

Albums by Aditya Yadav

Similar Songs