Aataba
2
views
Lyrics
तेरे बिना जाऊँ कहाँ तू थी मेरी एक 'अतबा तेरे बिना जाऊँ कहाँ तू थी मेरी एक 'अतबा ना चाहा था ये दूरियाँ फिर क्यूँ हुए मजबूरियाँ जाने कैसी ये सज़ा है तो, ये भी मेरी आहें हैं तो जाने बस ख़ुदा है बसे, बसे, बसे तेरे नज़रें यूँ मिले जब-जब तो कह दे दो भी सच है मैं तो जा चुका हूँ तेरे दर से शायद ना हो मेरी बातें सताती है, तड़पाती तू है दिखता है जब तेरी आँखें में इनसे वाक़िफ़ क़ाफ़िरा नज़रें तेरे बिना जाऊँ कहाँ तू थी मेरी एक 'अतबा तेरे बिना जाऊँ कहाँ तू थी मेरी एक 'अतबा ना चाहा था ये दूरियाँ फिर क्यूँ हुए मजबूरियाँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:16
- Key
- 2
- Tempo
- 112 BPM