Mera Naam Mary

4 views

Lyrics

Heartbeat छाती में धक-धक धड़काए रे
 Ayy, ayy, ayy
 कायकू public की तक़लीफ़ बढ़वाए रे?
 Ayy, ayy, ayy
 ड्रामे ५० करते हैं, छोरे ये मुझ पे मरते हैं
 मेरी धड़कन की गलियों में लेकिन तेरे ही चर्चे हैं
 मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
 मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
 फिर किस बात की देरी है? Mary १०० टक्का तेरी है
 ♪
 मेरे जज़्बात को काहे फ़ुटपाथ पे भरी दोपहरी पैदल चलाए?
 धीरे-धीरे से क्यूँ तेरी दीवानी को अगरबत्ती के माफ़िक जलाए?
 मुझे छू ले ज़रा, जी ले ज़रा, बाँहों में कस के दबा के
 नहीं तो संदूक में रखूँगी क्या जोबन का बीमा करा के?
 (Ayy, लट्टू हैं) मुझ पे ये सारे
 (१००-१०० के) note खर्चे हैं
 मेरी धड़कन की गलियों में लेकिन तेरे ही चर्चे हैं
 मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
 ना-ना, ना-ना-ना
 मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
 फिर किस बात की देरी है? Mary १०० टक्का तेरी है
 ♪
 हाय, बड़ी गर्मी है रे तेरी हर बात में
 आजा, साँसों का A.C. चला दूँ
 होगी परदेस की पहलवानी तेरी
 आजा, दो घूँट देसी पिला दूँ
 तेरी आँखें हैं या चुंबक, पिया? मुझ को तेरी ओर खींचे
 कभी ग़लती से तू सीटी बजा मेरी भी खिड़की के नीचे
 औरों में (क्या बुराई है?), ये भी तो (अच्छे घर से हैं)
 मेरी धड़कन की गलियों में लेकिन तेरे ही चर्चे हैं
 मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
 (Yeah-yeah-yeah-yeah, yeah-yeah-yeah-yeah)
 (Yeah-yeah-yeah-yeah, yeah-yeah-yeah-yeah)
 मेरा नाम Mary है, Mary १०० टक्का तेरी है
 फिर किस बात की देरी है? Mary १०० टक्का तेरी है
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:11
Key
2
Tempo
80 BPM

Share

More Songs by Ajay-Atul

Albums by Ajay-Atul

Similar Songs